Tuesday, December 20, 2011

हौंसला

ज़िंदगी को कुछ यूं देखा करीब से मैने
जो सोचा था उससे काफी दूर दिखी मुझे
कहां तो सपनों में एक आकाश था उनमुक्त
यहां से वहां वहां से यहां उड़ता फिरता था
जीवन की कठोरता से तब नही था वाकिफ
बस यही सोचता था की आज हीं है सब कुछ
कल की चिंता नही थी जब तक मन में
मन था बादल और दिल था मोर
जीवन के हर पहलु से जब होने लगी तकरार
तब जाना की सपने तो सच में हीं
होते हैं कांच की तरह क्षणभंगुर
देखने में तो लगते हैं काफी मोहक पर
टूट कर बिखर जाते हैं एक हीं ठोकर पर
सब कहते हैं की हौंसला रखो तुम दोस्त
पर कोई बताए हौंसला दिखता कैसा है
दिखने की छोड़ो मिलता कहां है, कोई बताए
आज हीं कुछ खरीद कर रख लूंगा अपने पास
कहते हैं की अंदर हीं रहता है खुद के
मानता हूं मैं ये बात मगर, कोई मुझे बताए
कब तक रखूं मैं हौंसला आखिर कब तक।

1 comment:

  1. बार बार टूटते और बिखरते सपनों के सन्दर्भ में जायज प्रश्न - कब तक रखूं हौसला?

    ReplyDelete